विशाल डांडिया एवं गरबा का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

0
226
Huge Dandiya and Garba training camp inaugurated
Huge Dandiya and Garba training camp inaugurated

जयपुर। जयपुर अग्रवाल वुमन ऑर्गनाइजेशन की ओर से मंगलवार 10 सितंबर 2024 को विशाल डांडिया एवं गरबा का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । यह प्रशिक्षण शिविर शास्त्री नगर में आरपीए रोड योग भवन में आयोजित किया जा रहा है।

जयपुर अग्रवाल वुमन ऑर्गनाइजेशन अध्यक्ष रीमा गर्ग ने बताया कि शिविर के शुभारंभ अवसर पर जयपुर अग्रवाल वुमन ऑर्गनाइजेशन की महामंत्री अनिता पोद्दार ने बताया कि संरक्षक सुनीता बंसल कोषाध्यक्ष किरण अग्रवाल एवं सुरेखा अग्रवाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा गर्ग ने मीनू अग्रवाल अंजू गुप्ता ने उपाध्यक्ष मीना अग्रवाल मंजू गुप्ता एवं सांस्कृतिक मंत्री विधि अग्रवाल रितिका अग्रवाल अंजू जाखलिया एवं प्रचार मंत्री अर्चना अग्रवाल है।

गीता खेतान कार्यकरणी सदस्य सरोज बेराठी रेणुतालुक़ा रुचि मंगल शोभा अग्रवाल श्वेता गुप्ता उपस्थित रही। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में शास्त्री नगर अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री श्याम सुंदर खण्डेला, मुरारी अग्रवाल अन्य गणमान्य प्रतिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहे । जयपुर अग्रवाल वुमन ऑर्गनाइजेशन की महामंत्री अनिता पोद्दार ने बताया कि विद्याधर नगर सेक्टर 5 इम्पीरियल फ्लैट ग्राउंड में भी डांडिया एवं गरबा प्रशिक्षण शिविर की कक्षाओं लगाई जा रही है।

लगभग एक माह चलने वाले प्रशिक्षण के दौरान डांडिया और गरबा नृत्य का प्रशिक्षण प्रोफेशनल डांसर्स और कोरियाग्राफरर दिया जा रहा है। जिसमें बडी संख्या में महिलाएं और युवतियां बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण का समापन शानिवार 5 अक्टूबर 2024 रामेश्वर गार्डन सीकर रोड़ पर होगा। इस अवसर पर डांस कॉम्पीटिशन भी आयोजित होगा जिसमें श्रेष्ठ प्रस्तुतियों केा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here