फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग: पांच दमकलों ने पाया आग पर काबू

0
231
Huge fire in furniture showroom
Huge fire in furniture showroom

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में गुरुवार दोपहर एक बिल्डिंग में बने फर्नीचर के शोरूम में भीषण आग लग गई। बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने फर्नीचर शोरूम से उठी आग की लपटें तीसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग सेंटर तक पहुंच गई। आग की सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और बिल्डिंग में फंसे 25 कोचिंग स्टूडेंट्स और पांच अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पांच दमकलों के अलावा मौके पर एक हाइड्रोलिंग गाड़ी भी पहुंची।

सीएफओ गौतम लाल ने बताया कि गोपालपुरा बाईपास के पास एक तीन मंजिला बिल्डिंग में शीतल नाम से फर्नीचर का शोरूम है। जो बेसमेंट से लेकर सेकंड फ्लोर तक बना हुआ है। तीसरी मंजिल पर कोचिंग चलती है। गुरुवार को शोरूम में रोज की तरफ पांच कर्मचारी काम कर रहे थे। वहीं तीसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग में 25 स्टूडेंट मौजूद थे। दोपहर करीब 12.15 बजे फर्नीचर शोरूम में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

देखते ही देखते शोरूम में रखे फर्नीचर और गद्दे आग की चपेट में आ गए। इस कारण आग तेजी से फैल गई। शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने बाहर की ओर भाग कर अपनी जान बचाई। आग लगने वाले शोरूम के पास ही पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मी रामप्रकाश ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। तीसरी मंजिल तक आग की लपटे पहुंचने पर कोचिंग में मौजूद स्टूडेंट में दहशत फैल गई। पुलिस सहित फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी रामप्रकाश ने 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

फायर बिग्रेड की 5 दमकलों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए फोम का भी छिड़काव किया गया। पुलिस ने आग के दौरान ओटीएस चौराहे से लेकर गोपालपुरा तक एक तरफ के ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर डायवर्ट कर निकाला। आग से शोरूम में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here