जयपुर। श्री महावर वैश्य धर्मार्थ ट्रस्ट रजिस्टर जयपुर एवं महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में महावर वैश्य भवन, सेक्टर 4, इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा जयपुर में विशाल नि शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन मानव धर्म के प्रणेता एवं मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सदगुरु देव सतपाल महाराज की परम शिष्या महात्मा शाकम्भरी बाई एवं महात्मा रक्षितानंद के सानिध्य में किया गया । महात्मा शाकम्बरी बाई का सत्कार और स्वागत महावर वैश्य धर्माथ ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जी गुप्ता एवं सचिव विनोद गुप्ता ने स्वागत किया। गुलदस्ते और शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। महात्मा शाकम्बरी बाई ने अपने संबोधन के माध्यम से पीडि़त मानव की सेवा नर सेवा नारायण सेवा के रूप में करने का आह्वान किया।
चिकित्सा शिविर संयोजक हेमराज गुप्ता ने बताया शिविर में श्री महावर वैश्य धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, सचिव विनोद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता उपाध्यक्ष, महावर वैश्य सेवा संस्था रजिस्टर्ड जयपुर के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुप्ता ,महामंत्री विनोद गुप्ता , महावर वैश्य महिला विकास समिति जयपुर की अध्यक्ष मंजू गुप्ता , कोषाध्यक्ष सुरेखा गुप्ता, , महावर वैश्य नवयुवक सेवा संस्था जयपुर के अध्यक्ष मुदित गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार गुप्ता ,महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता साथ में महावर समाज के बंधुगन,रिटायर्ड आईएएस नरेंद्र कुमार गुप्ता, मातृशक्ति, समाज के वरिष्ठ चिकित्सा डॉ पुष्कर गुप्ता न्यूरो फिजिशियन रूकमणि बिरला हॉस्पिटल, डॉक्टर गौरव गुप्ता आचार्य गैस्ट्रोनोलॉजी सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर, डॉक्टर प्रवीण गुप्ता सीनियर जनरल फिजिशियन साकेत हॉस्पिटल जयपुर ,डॉ जितेंद्र गुप्ता पीडियाट्रिक महात्मा गांधी हॉस्पिटल, डॉ विकास गुप्ता प्लास्टिक सर्जन व हेयर ट्रांसप्लांट , डॉ राजेश गुप्ता होम्योपैथी, डॉक्टर आशीष गुप्ता फिजिशियन, डॉक्टर विकास गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ माया आई केयर अस्पताल मानसरोवर, डॉक्टर प्रशांत महावर पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी नारायण हृदयालय अस्पताल, डॉ पंकज गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ, शिविर सहसंयोजक लक्ष्मी नारायण गुप्ता नर्सिंग अधीक्षक जेके लोन अस्पताल ,सीनियर नर्सिंग ऑफीसर अशोक गुप्ता स्किन बैंक सवाई मानसिंह चिकित्सालय,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गिरवर दयाल गुप्ता तथा महात्मा गांधी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा डॉ मनीष गुप्ता यूरोलॉजी ,डॉक्टर बल्विन न्यूरोलॉजी ,डॉक्टर भारतेश कार्डियोलॉजी ,डॉक्टर रोहित सुमन पीडियाट्रिक, डॉक्टर श्रीकांत चौधरी जनरल मेडिसिन, डॉक्टर अंकुर अवस्थी जनरल सर्जरी ,डॉक्टर आकाश अग्रवाल ऑर्थोपेडिक्स, डॉ वैशाली कटारिया ई.न.टी., डॉ मीत पटेल चरम एवं यौन रोग, डॉ प्रिया शर्मा गाइनेकोलॉजिस्ट एवं महात्मा गांधी अस्पताल के मार्केटिंग निदेशक श्री वीरेंद्र पारीक, डिप्टी मैनेजर विनोद त्रिवेदी,राजेश पुरवीया एवं उनकी संपूर्ण टीम ने शिविर में उत्साहवर्धन रूप से मरीजों को लाभान्वित किया। शिविर में संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर एवं डॉक्टर फॉर यू एनजीओ के माध्यम से भी कैंसर चेतना कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई।
शिविर संयोजक हेमराज गुप्ता ने बताया कि शिविर में लगभग 600 मरीज ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया और दवाइयां वितरण की गई। 80 मरीजों की ई.सी.जी. की गई। दंत रोगियों को दवाई वितरण के साथ-साथ उनके दांतों की सफाई और फिलिंग्स भी की गई। होम्योपैथिक डॉक्टर राजेश गुप्ता के द्वारा भी बड़ी मात्रा में दवाइयां का वितरण किया गया। पीएफटी तथा यूरोफ्लोमेट्री भी किए गए सभी तरह के मरीजों को सभी वरिष्ठ चिकित्सकों की फैकल्टी का लाभ प्राप्त हुआ। सभी मरीजों का ब्लड शुगर और बीपी मेजरमेंट किया गया। कैंसर संबंधी अर्ली डिटेक्शन तथा जागरूकता विषय पर रोगियों को कैंसर के प्रति संदेश दिया गया।
संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर से अर्चिता वर्मा , अंगना गोस्वामी तथा डॉक्टर फॉर यू ने ऐ के नवदीप कुमार एवं आशीष ने कैंसर जागरूकता पंपलेट के माध्यम से इस कार्यक्रम में अपनी महत्ती भूमिका निभाई। ओरल कैविटी और दांतों से संबंधित एक विशेष जागरूकता पुस्तिका दातों से संबंधित डॉक्टर ऐश्वर्या चटर्जी के द्वारा लिखी गई, पुस्तिका का वितरण किया गया। कुपोषण के मरीजों को प्रोटीन पाउडर साथ में ,विटामिन की दवाइयां भी दी गई। स्किन बैंक सवाई मानसिंह चिकित्सालय की ओर से स्किन डोनेशन के बारे में जानकारी सह संयोजक अशोक गुप्ता के द्वारा दी गई। सह संयोजक लक्ष्मी नारायण गुप्ता नर्सिंग अधीक्षक जे.के .लोन और सहसंयोजक गिरवर दयाल गुप्ता सीनियर नर्सिंग अधिकारी द्वारा पंजीकरण की जिम्मेवारी ,महात्मा गांधी टीम के साथ जुड़कर निर्वहन किया।
माइक का संचालन चिकित्सा शिविर संयोजक हेमराज गुप्ता सीनीयर नर्सिंग ऑफिसर व इंचार्ज कैंसर विभाग ,सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर ने बखूबी निभाया। तथा धन्यवाद और आभार के रूप में विनोद कुमार गुप्ता सचिव श्री महावर वैश्य धर्मार्थ ट्रस्ट ने सभी आमंत्रित सदस्यों और महावर वैश्य समाज के वरिष्ठ चिकित्सक एवं महात्मा गांधी के वरिष्ठ चिकित्सक और उनके निदेशक वीरेंद्र पारीक और उनकी टीम राजेश और विनोद त्रिवेदी व मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया।