विशाल कावड़ यात्रा शिव मंदिर बैडाखो धाम पहुंची

0
138

जयपुर। शिव सेवा समिति बैडाखो कालेडी के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल बारहवीं कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन हुआ है। शिव सेवा समिति के महामंत्री लोकेश पाण्डेय ने बताया कि बारहवीं विशाल कावड़ यात्रा अलवर में स्थित संजयनाथ महाराज से प्रारम्भ होकर कालेड़ी बैडाखो में स्थित शिव मंदिर में पहुंची। जिसमें ग्राम वासियों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा, नाश्ता, पानी, ठंडाई की व्यवस्था कर यात्रा का स्वागत किया।

पाण्डेय ने बताया कि गोपाल जी मंदिर पाण्डेय की ढाणी से कलश यात्रा एवं कावड़ यात्रा शुरू हुई तो बोल बम ताड़क बम के जयघोष से गूंजायमान हुआ शिव मंदिर। यात्रा में सैकड़ों माता-बहनों ने भाग लिया और कावड़ एवं कलश यात्रा को सफल बनाया। साथ ही दोपहर को भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना व आरती कर पंगत प्रसादी वितरण की। जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की और बाबा के जयकारे लगाये। साथ ही शिवजी एवं इंद्रदेव की कृपा से बारिश में भी शिव भक्तो ने बड़ी संख्या में भाग लिया नाचते गाते चलते रहे।

ग्रामवासियो ने बताया की पहाड़ो की तलहटी में बसा शिव मंदिर बहुत पुराना मंदिर है जिसमे दूर दूर से लोग आते है। साथ ही इंद्रदेव एवं शिवजी व बालाजी महाराज की कृपा से बारिश से 22 वर्षाे बाद नदी, बावड़ी, तालाब भर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here