भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, 601 अवैध शराब के कार्टून सहित ट्रक जब्त

0
254
Huge quantity of illegal liquor recovered, truck along with 601 cartons of illegal liquor seized
Huge quantity of illegal liquor recovered, truck along with 601 cartons of illegal liquor seized

जयपुर। जयपुर ग्रामीण की अंतरराज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मनोहरपुर थाना पुलिस ने एक सप्ताह में लगातार दूसरी कार्रवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 601 कार्टून अवैध शराब के जब्त करते हुए 14 चक्का ट्रक जब्त किया है।

जिसका बाजार मूल्य 80 लाख रुपए आंका गया है। शातिर शराब तस्कर गेंहू व मक्का के छिलके की बोरियों के नीचे अवैश शराब के कार्टून छिपाकर शराब तस्करी को अंजाम देते थे। पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

उप महानिरीक्षक पुलिस आनंद शर्मा (आईपीएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब मादक पदार्थ व शराब तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की सफलता के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने मुखबिर व तकनिकी सहायता के आधार पर राधे-राधे होटल के सामने दिल्ली से जयपुर सर्विस लाइन पर एक खड़े ट्रक की तलाशी ली। जिस पर तिरपाल लगा हुआ था। पुलिस ने तिरपाल हटवाकर ट्रक की तलाशी ली। जिसमें गेंहू व मक्के की बोरियां भरी हुई थी। पुलिस पूछताछ मे ट्रक चालक भरत गोगन मुछार (30) पुत्र गोगनभाई मुछार पोरबंदर,गुजरात,नरमदा डेयरी ,बवाना ,तालूक निवासी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

गहनता से तलाशी के दौरान बोरियों के नीचे पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब सिगनेचर रियर रजेड सलेक्ट विस्की के कुल 52 कार्टून,रॉयल चैंलेज विस्की के 2 सौ कार्टून,रॉयल स्टेज विस्की के 2 सौ कार्टून,मैकडोवल नंबर विस्की के 2 सौ कार्टून,ऑल सेशन विस्की के 49 कार्टून,सहित अन्य ब्रॉड के कुल 601 अवैध अग्रेजी शराब भरे हुए मिले। पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर ट्रक चालक भरत गोगन मुछार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब्त की गई अवैध शराब की कीमत 80 लाख रुपए बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here