गंगा माता मंदिर में विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन

0
320
Huge Shyam Bhajan evening organized in Ganga Mata Temple
Huge Shyam Bhajan evening organized in Ganga Mata Temple

जयपुर। स्टेशन रोड ,चांदपोल स्थित गंगा माता मंदिर में शुक्रवार शाम 6 बजे विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें श्याम बाबा का रंग-बिरंगे फूलों से मनमोहक श्रृंगार कर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई। जिसके पश्चात बाबा की महाआरती भजन संध्या का श्री गणेश हुआ। भजन संध्या में बाबा पर पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा की गई। इसी बीच परविंदर पलक, सुमित सैनी, राघव दाधीच, मामराज अग्रवाल, गोविंद शर्मा, अमित नामा, अविनाश शर्मा, महेश परमार, आशीष शर्मा, निरंजन सिंह , आदित्य छीपा अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम का गुणगान करते हुए भक्तों को मंत्र मुग्ध किया। भजन संध्या से पहले सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।रक्तादान शिविर में सैकड़ो की संख्या में रक्तदाताओं ने अपनी भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here