कचरे के ढेहर में पड़ा मिला मानव भ्रूण

0
247
bhr

जयपुर। लालकोठी थाना इलाके में स्थित रवींद्र रंगमंच के पास कचरे के ढेहर में सोमवार को मानव भ्रूण पड़ा होने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई और मावन भ्रूण को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिए है।

पुलिस ने बताया की सोमवार को रवींद्र रंगमंच के पास खाली पड़ी जगह में कचरे के ढेहर में मानव भ्रूण पड़ा होने की जानकारी मिली थी। मानव भ्रूण को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर एसएमएस के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here