श्री पिंजरापोल गौशाला में सैकड़ों भक्तों ने की सफाई

0
240
Hundreds of devotees cleaned Shri Pinjrapol Gaushala
Hundreds of devotees cleaned Shri Pinjrapol Gaushala

जयपुर। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत मंदिरों के साथ-साथ रविवार को प्रदेश की गौशालाओं की भी सफाई के लिए अभियान चलाया गया। इस कार्य की पहल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद ने की । परिषद के संरक्षक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि रविवार को श्री पिंजरापोल गौशाला से सफाई अभियान की शुरुआत हुई। तीन घण्टे तक चले सफाई अभियान में करीब सौ से अधिक गौ भक्तों ने गौशाला परिसर में बिखरे प्लास्टिक के कचरे व गंदगी की साफ-सफाई की। शाम को गौशाला परिसर में रोशनी की गयी।

गोशाला समिति के अध्यक्ष राधेश्याम विजयवर्गीय ने बताया कि सेवा कार्य में शिवरतन चितलांगिया व हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने साफ सफाई की । परिषद के अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि जयपुर जिले की 35 गौशालाओं में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में एकत्रित किए गए प्लास्टिक के कचरे को एक स्थान पर जलाया गया । श्री पिंजरापोल गौशाला में यह सफाई अभियान आगामी 10 दिन तक लगातार जारी रहेगा।

डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि सोमवार 22 जनवरी को प्रातः: साढ़े 7 बजे पंचगव्य से गौ माता का स्नान किया जाएगा। साथ ही गौठान की साफ-सफाई कर शाम को लाइटिंग होगी। उन्होंने बताया कि गौशाला परिसर में रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक गौमाता को रामधुनी सुनाई जाएगी। सोमवार शाम 4 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा। सुंदरकांड पाठ के बाद राम दरबार का पूजन व गौ माता का अभिषेक किया जाएगा। देर शाम को गौशाला परिसर में गाय के गोबर से बने 5100 दीपकों से दीप महोत्सव होगा। अंत में गौ भक्तों के लिए प्रसादी होगी। साथ ही गौशालाओं को पुष्प मालाओं से सजाया जाएगा। सभी गौशालाएं अपने-अपने स्तर पर भव्य आयोजन करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here