श्री झूलेलाल मंदिर में सैकड़ों लोगों ने की असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित

0
28
Hundreds of people paid tribute to Asrani at Shri Jhulelal Temple
Hundreds of people paid tribute to Asrani at Shri Jhulelal Temple

जयपुर। हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी,जिन्हें लोग प्यार से असरानी कहते थे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शास्त्री नगर के श्री झूलेलाल मंदिर में सैकड़ों लोग एकत्र हुए।

पंचायत के अध्यक्ष हरीश असरानी और समिति के अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने बताया कि उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था । उनकी शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल और राजस्थान कॉलेज में हुई थी । उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था । उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया,पुणे से अभिनय की शिक्षा ली थी और कुछ समय तक वहीं शिक्षण कार्य भी किया।

ज्ञानदेव आहुजा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने रोते हुए लोगों को हंसाने का काम किया और फिल्म लाइन में बहुत संघर्ष करके अपने आप को स्थापित किया। चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट ने कहा कि उन्होंने अपनी पहचान अपने गौत्र से बनाई और सिंधी भाषा के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया।

असरानी ने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया और फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्राप्त किए ।हास्य अभिनेता के रूप में उन्होंने दर्शकों के मध्य गहरी छाप छोड़ी ।हरे कांच की चूड़ियां , गुड्डी,सीता और गीता ,अभिमान ,रोटी ,शोले , हेराफेरी ,चला मुरारी हीरो बनने ,हिम्मतवाला ,प्यार झुकता नहीं सहित कई हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में उनके परिवार के अशोक असरानी सहित समाज के प्रमुख लोग ज्ञान देव आहूजा ,चंद्र प्रकाश खेतानी एडवोकेट ,हरीश असरानी,दिलीप हरदासानी,पार्षद जितेंद्र लखवानी ,तुलसी संगतानी ,हितेश आडवाणी , अमर गुरबाणी ,मोहन नानकानी ,रतन ऐलानी ,कैलाश आडवाणी,दिलीप पारवानी ,दिलीप भूरानी, दीपक डुलानी एडवोकेट ,सुंदर विधानी , लक्ष्मण कृपलानी ,सुरेश सब्दाणी,अर्जुन सचदेव ,पुरुषोत्तम गुलवानी,घनश्याम रायसिंघानी , प्रदीप रूपवाणी,भागचंद शाहनी मातृ शक्ति की सोनिया उधवानी सहित सैंकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here