तीन साल की मासूम बच्ची राखी का अपहरण करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

0
225
Husband and wife arrested for kidnapping 3 year old innocent girl Rakhi
Husband and wife arrested for kidnapping 3 year old innocent girl Rakhi

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने संजय सर्किल थाना इलाके से 17 अगस्त को अपह्त हुई तीन साल की राखी को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा कर उसे उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया हैं। साथ ही पुलिस ने अपहरण करने वाले दम्पति को लोहा मंडी हरमाडा इलाके से गिरफ्तार कर संजय सर्किल थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम ) अमित कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी की पूरन सिंह निवासी जगनेर जिला आगरा (यूपी ) हाल धाबास पुलिया करणी विहार के पास रहने वाले सत्रह अगस्त को किसी काम से अपनी बच्ची तीन वर्षीय राखी के साथ चांदपोल के पास गया हुआ था। जहां भोमिया जी के मंदिर के पास पीड़ित को नींद लगने पर वह वहीं लेट गया। इसी दौरान एक महिला सहित तीन व्यक्तियों ने उसकी नाबालिक बच्ची का अपहरण कर लिया। वारदात करने वालों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी।

जिस पर एक विशेष टीम का गठन कर बच्ची को सर्च करने के लिए विधाधर नगर, रोड नम्बर एक, रोड नम्बर पांच, बैनाड रेल्वे स्टेशन, भैरूजी मंदिर बेनाड, सीता वाली फाटक, मुरलीपुरा, राजावास, उदयपुरिया झुग्गी झोपड़ी, लोहा मंडी पर सर्च शुरू किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को मुखबिर और लोगों को दिखाना शुरू किया। वहीं एक टीम ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पीछा करना शुरू किया।

जिस पर जानकारी सामने आई की बालाजी कॉलेज लोहा मंडी के पास बच्ची का अपहरण करने वाले बदमाश हैं, जिस पर टीम मौके पर पहुंची और दो बदमाशों को डिटेन कर बच्ची को रिकवर कर संजय सर्किल थाना को सूचना दी गई। जिसके बाद संजय सर्किल थाना पुलिस ने अपहरण करने वाले रामवतार (55) और उसकी पत्नी संतोष देवी(45) निवासी गांव घाट का बराना जिला बूंदी हाल कच्ची झोपड़ी लोहा मंडी हरमाड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित अपहृत बच्ची को लेकर शहर छोडने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की सजगता से आरोपियों के नाकाब इरादों पर पानी फिर गया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here