हाईवे पर वाहन चालकों को लूटने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

0
337
Husband and wife who robbed drivers on the highway arrested
Husband and wife who robbed drivers on the highway arrested

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए में दौ सौ फीट बायपास के पास हाईवे पर वाहन चालकों को लूटने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि महिला वाहन चालकों को अपनी बातों में उलझाती और फिर पति को बुलाकर चालक को धमकी देकर लूटपाट कर फरार हो जाते थे। वाहन चालक समाज और परिवार के डर से मामला दर्ज नहीं करवाते थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले नूर आलम और उसकी पत्नी रूबीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नूर बिहार का रहने वाला और आरोपी ने शादी आमेर निवासी रूबीना से की थी।

दोनों कई समय से खोह नागोरियान इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई बार इस तरह की लूट की वारदात कर चुके हैं। वह घर से दूर इसलिए वारदात किया करते थे क्यों की उन्हें यहां कोई पहचान नहीं सकता था।

गौरतलब है कि 13 मई को रात इन दोनों आरोपियों ने एक ट्रक चालक के साथ 30 हजार रुपए की लूटपाट कर मौके से भाग लिया। पुलिस को जानकारी दी। इस पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने गाड़ी के नम्बर के आधार पर खोह नागोरियान में रह रहे दोनों आरोपितों को डिटेन कर गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here