पति ने लिखित में दिया पत्नी को तीन तलाक, मामला दर्ज

0
168

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी को लिखित में तीन तलाक दिया है। आरोपी ने तलाक के साथ दूसरा निकाह करने की धमकी भी दी है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा के रोड नंबर-5 निवासी 22 साल की विवाहिता ने मुरलीपुरा थाने में शिकायत दी है। सितम्बर-2020 में उसका निकाह चरण नदी मुरलीपुरा निवासी युवक से हुआ था। निकाह होने के बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज के लिए टॉर्चर करना शुरू कर दिया। महिला थाना वेस्ट में पति और ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस शिकायत को लेकर पति और ससुराल वाले रंजिश रखने लगे।

आरोप है कि पति ने लिखित में उसको तीन तलाक दे दिया। पति ने उसे बोला कि मैंने तुझे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक लिखित में दे दिया है। जिससे अब हमारा तलाक हो चुका है। अब में जल्द ही दूसरा निकाह कर रहा हूं।

पीड़िता के समझाने पर पति ने धमकाया कि मैंने तो मुस्लिम धर्म के अनुसार तुझे तीन तलाक दिया है। अब मैं तो जल्द ही दूसरी लड़की से निकाह कर रहा हूं। पीड़िता का कहना है कि 7 जून को पति ने एक लड़की से निकाह कर लिया है। थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर परिवाद दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here