“मैं भी गांधी” कार्यक्रम: महात्मा गांधी के विचारों को जीवंत करने का संकल्प

0
65
"I am also Gandhi" program: A pledge to bring Mahatma Gandhi's ideas to life

जयपुर। महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन द्वारा आयोजित “मैं भी गांधी” कार्यक्रम अभिनंदन जेडीए सामुदायिक केंद्र, शास्त्री नगर, जयपुर में गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के सिद्धांतों को जीवंत करना तथा समाज में आत्मनिर्भरता व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल, विशिष्ट अतिथि राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रफीक खान, पूर्व मंत्री व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास, गांधीवादी विचारक व ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर सुनील शर्मा, जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवारी, आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान, अंबेडकर संस्था के अध्यक्ष हितेश राही एडवोकेट थे। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिवक्ता और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद द्वारा सभी अतिथियों का गांधी टोपी और सूत की माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विवेक बंसल ने अपने संबोधन में कहा, “गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के सिद्धांत आज भी हमें आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता की राह दिखाते हैं। आइए, हम सब मिलकर उनके विचारों को अपनाएं और एक बेहतर भारत का निर्माण करें।”

शकील अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा, “महात्मा गांधी के विचार आज के समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान थे। यह कार्यक्रम हमें उनके सिद्धांतों को न केवल समझने, बल्कि उन्हें अपने जीवन में अपनाने और समाज में फैलाने के लिए प्रेरित करता है। हमारा संगठन गांधी जी के स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।”

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री गोपाल कृष्ण नारोलिया, फैजी खान और अब्दुल हनीफ खान एडवोकेट द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष दीप्ति शर्मा, अशोक गुप्ता, महासचिव राजेश बुनकर, महेश चावला एडवोकेट, प्रदेश सचिव वसीम खान, जयपुर शहर अध्यक्ष सैयद मासूम अली, सचिव हितेंद्र सिंह एडवोकेट,अफजल,आसिफ गारनेट कामिल, जोधपुर जिला अध्यक्ष राजेश सारस्वत सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here