आईसीआई फेस्ट शुरू, वक्ताओं ने दिए प्रेरक उद्बोधन

0
37

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शुक्रवार को इंडियन कंक्रीट इंस्टिट्यूट (आईसीआई) स्टूडेंट चैप्टर के बैनर तले आईसीआई फेस्ट 2025 का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत एसकेआईटी चेयरमैन सुरजाराम मील के स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि एसकेआईटी युवा अभियंताओं को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है।

विशिष्ट अतिथि आईसीआई प्रेसीडेंट (इलेक्ट) मनोज कावलकर ने अपने विशेष संबोधन में अकादमिक और उद्योग के बीच मजबूत सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल इंजीनियरिंग में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा आईसीआई स्टूडेंट चैप्टर्स की महत्ता पर प्रकाश डाला। आयोजन में मुख्य अतिथि वर्ल्ड ट्रेड पार्क लि. के सीएमडी डॉ. अनूप बार्तारिया ने अपने कीनोट एड्रेस में विद्यार्थियों से सतत डिज़ाइन एवं नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

उन्होंने विद्यार्थियों के लिए अपना “5P सूत्र”—पवित्रता, जुनून, धैर्य, योजना और प्राथमिकता—जीवन में सफलता की कुंजी के रूप में साझा किया। समारोह का समापन डॉ. बी.एल. शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आगामी तीन दिनों तक यह फेस्ट नए अभियंताओं को अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और तकनीकी कौशल प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। फेस्ट का संयोजन अनिरुद्ध माथुर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here