जयपुर। आईडीबीआई बैंक ने सांगानेर जयपुर में अपनी 37वीं शाखा का उद्घाटन कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया। उद्घाटन समारोह में दिल्ली जोन के जोनल हेड और मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) रंजन रथ ने फीता काटकर शाखा का औपचारिक उद्घाटन किया। जयपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख (रीजनल हेड) और महाप्रबंधक (जीएम) रवि विजन और शाखा प्रमुख (बीएच) ललित के गुप्ता एवं रिलेशनशिप मैनेजर प्रमोद कुमार शर्मा परिसंपत्ति अधिकारी चंदन कुमार बंसल और कार्यकारी संस्कृति शर्मा ने समारोह में प्रमुख भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम जयपुर क्षेत्र के अन्य शाखा प्रमुखों और आईडीबीआई बैंक के प्रतिष्ठित ग्राहकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
नई शाखा का उद्देश्य ग्राहकों को व्यापक वित्तीय समाधान प्रदान करना और उनके अनुभव को बेहतर बनाना है, जो क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देगा। इस विस्तार के साथ आईडीबीआई बैंक अपने ग्राहकों के करीब इनोवेटिव और सुलभ बैंकिंग लाने के अपने मिशन को पुनः सुनिश्चित करता है।




















