जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में सोमवार को जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 85 में स्थित मकान संख्या 117/442, 117/70, 117/617, 119/405 व 119/406 मानसरोवर में स्थित कुल 5 भवनों जो कि जर्जर जीर्ण र्शीण असुरक्षित भवन की श्रेणी में आते है तथा सार्वजनिक सुरक्षा के लिये गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहे उन्हें ध्वस्त किया गया।
उपायुक्त मानसरोवर लक्ष्मीकान्त कटारा ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पूर्व नोटिस व सार्वजनिक सूचना के माध्यम से भूखण्ड स्वामी को अवगत करवाया गया था परन्तु भूखण्ड स्वामी द्वारा कोई भी जबाव प्रस्तुत नहीं किये जाने पर तथा जर्जर भवनों को नहीं हटाने पर मानसरोवर जोन व सतर्कता शाखा की टीम द्वारा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 243 के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि सात जोन की कुल 296 जर्जर इमारतों को चिन्हित किया गया था। जिसमें से 287 इमारतों पर नोटिस चस्पा किये गये। जिसमें से मालवीय नगर जोन की 9 जर्जर बिल्डिंग को सील किया गया तथा मानसरोवर जोन की 5 जर्जर इमारतों के धवस्तीकरण की कार्रवाई की गई।