घर-घर में विराजेंगे गणपति: बाजारों में सजी गणपति बप्पा की मूर्तियां

0
255
Idols of Ganpati Bappa decorated in the markets
Idols of Ganpati Bappa decorated in the markets

जयपुर। प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी को लेकर घरों और मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं। जयपुर के बाजारों में गणपति बप्पा की मूर्तियां सज गई हैं। बाजारों में एक फीट से लेकर 15 फीट तक की गणेश प्रतिमाएं उपलब्ध हैं। 10 फीट से अधिक की प्रतिमाएं बुकिंग के हिसाब से तैयार की गई है। इनकी बुकिंग कई दिन पहले ही करा दी गई थी।

बाजार में अलग-अलग डिजाइन में गणेश प्रतिमाएं उपलब्ध हैं। बाजार में उपलब्ध प्रतिमाओं में गद्दी पर विराजमान गणेश की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं मूषक पर सवार बप्पा, डमरू सेठ, कमल पर विराजमान गणेश जी और गद्दी पर विराजमान गणेश की आकर्षक डिजाइन वाली मूर्तियां लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। मूर्तियों के डिजाइन और साइज के हिसाब से उनके रेट निर्धारित है।

घरों में स्थापना के लिए श्रद्धालुओं की पहली पसंद ईको फ्रेंडली गणेश जी है। इसके चलते मिट्टी के गणपति अधिक बनाए गए हैं। सडक मार्ग पर प्रतिमाएं बना रहे अशोक ने बताया कि इस बार ज्यादातर गणेश प्रतिमाएं खडिय़ा मिट्टी, फेवीकोल से बनाई है। इन्हें घर पर ही आसानी से विसर्जित किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here