आईआईएम कोझिकोड के एमबीए प्रोग्राम को मिली बेहतर इंटरनेशनल रैंकिंग

0
461
IIM Kozhikode's MBA program gets better international ranking
IIM Kozhikode's MBA program gets better international ranking

जयपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड ने 2023 के लिए प्रतिष्ठित फाइनेंशियल टाइम्स और क्वाक्वेरेली साइमंड्स रैंकिंग में प्रभावशाली रैंकिंग के साथ मैनेजमेंट एजुकेशन में एक वैश्विक प्रमुख के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2023ः आईआईएम कोझिकोड के प्रमुख एमबीए प्रोग्राम ने फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2023 में 77वां स्थान हासिल करके वैश्विक स्तर पर अपनी शुरुआत की।

यह उपलब्धि आईआईएम कोझिकोड को दुनिया भर के शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल करवाने में सफल रही है। इसके अलावा, संस्थान अपने फुलटाइम एमबीए प्रोग्राम के लिए एशियाई बी-स्कूलों में 10वें और सभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में चौथे स्थान पर है। एफटी रैंकिंग विभिन्न मानकों पर परखती है, जिसमें औसत ग्रेजुएट वेतन, वेतन प्रतिशत वृद्धि, वैल्यू फॉर मनी, कैरियर ग्रोथ, विविधता और बहुत कुछ शामिल हैं।

इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आईआईएम कोझिकोड के डायरेक्टर प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने कहा कि विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित एफटी रैंकिंग में आईआईएम कोझिकोड का टॉप 100 बी-स्कूलों में शामिल होना और एनआईआरएफ 2023 में भारत के टॉप 3 बी-स्कूलों में हमारा प्रवेश शामिल है। इसके साथ ही शिक्षा में एक्सीलेंस, डिजिटल एज में अग्रणी योगदान और हमारे फैकेल्टी, कर्मचारियों, स्टूडेंट्स और भागीदारों के समर्पण के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हम सीखने, विविधता को अपनाने, अनुसंधान को बढ़ावा देने और विचार को बढ़ावा देने के लिए लीडरशिप एक समग्र दृष्टिकोण से प्रेरित हैं। प्रबंधन भारत की सबसे बड़ी सॉफट-पॉवर है और हमारा लक्ष्य विश्व स्तर पर नए आधार बनाना जारी रखना और भारतीय विचारों का वैश्वीकरण करते हुए भारतीय बी-स्कूलों के लिए विशिष्ट पहचान बनाना है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here