जयपुर से गुजरात पार्सल के जरिये भेजी जा रही अवैध महंगी अंग्रेज़ी शराब बरामद

0
206

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर से गुजरात पार्सल के जरिये भेजी जा रही अवैध महंगी अंग्रेज़ी शराब बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पडताल की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगत आनन्द ने बताया किश्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर से गुजरात पार्सल के जरिये भेजी जा रही अवैध महंगी अंग्रेज़ी शराब जब्त की है। थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि एयर स्टार कार्गाे महालक्ष्मीनगर गजसिंहपुरा से सूचना मिली कि ट्रासपोर्ट कार्गों जरिये जयपुर से अहमदाबाद कुछ कार्टून भिजवाये जा रहे जो संदिग्ध है।

जिनमें मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औरसंदिग्ध कार्टून को चैक किया गया तो उसमें लकड़ी के बरादे में अवैध महंगी अंग्रेज़ी शराब मिली। पुलिस ने अवैध महंगी अंग्रेज़ी शराब जब्त कर जांच कर रही है कि यह शराब किसने भेजा और गुजारात में कहा जा रही थी।

दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर को पकडा

श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपित सेपूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर दिनेश उर्फ संजू निवासी मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपित के पास से एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की है। आरोपित नशे करने का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए दुपहिया वाहनों को चोरी कर उन्हे औने-पौने दामों पर बेच कर नशा करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here