जयपुर। श्री भंदे के बालाजी धाम से मंगलवार को सचित्र और अर्थ सहित हनुमान चालीसा पुस्तिका वितरण अभियान का श्रीगणेश किया गया। हनुमानजी महाराज की पूजा-अर्चना और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ करीब ….लोगों को हनुमान चालीसा पुस्तिका निशुल्क वितरित की गई। बड़ी संख्या में बच्चों को भी हनुमान चालीसा पुस्तिका भेंट की गई।
श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक संत अमरनाथ महाराज के मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह 8 बजकर 9 मिनट पर चल रहे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ अभियान के अंतर्गत यह वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अभियान में प्रथम चरण के अंतर्गत एक लाख आठ हजार परिवारों को हनुमान चालीसा की पुस्तिका भेंट की जाएगी।
इस मौके पर संत अमरनाथ महाराज ने कहा कि अधिकांश भक्त हनुमान चालीसा तो पढ़ते हैं, लेकिन उसके अर्थ से अनजान रहते हैं। अर्थ सहित पाठ करने से भक्तिभाव, आस्था और शक्ति का अनुभव होता है। विशेषकर बच्चों को इसका सही अर्थ जानना बहुत जरूरी है। विद्यालयों में धार्मिक प्रश्नोतरी के आयोजन के माध्यम से हनुमान चालीसा का वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर बिरदीचंद दंबीवाल, रविन्द्र खंगारोत, विक्रम सिंह, दिनेश बेनीवाल, गौरीशंकर, पूनम कुमावत, सांवरमल शर्मा, रामावतार पालीवाल, अशोक चौधरी, हीरालाल कुमावत, लालचंद, राजेश संगाठिया, महेंद्र सैनी, प्रेमचंद, मुकेश मारवाल, सुनील जैन, मोहन देवासी, रामस्वरूप यादव, सुरेंद्र, नरेंद्र सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।




















