दुबई में गैंगस्टरों को शरण देने वाला मास्टरमाइंड इलियास खान जयपुर में गिरफ्तार

0
227
Ilyas Khan, the mastermind who gave shelter to gangsters in Dubai, arrested in Jaipur
Ilyas Khan, the mastermind who gave shelter to gangsters in Dubai, arrested in Jaipur

जयपुर। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के दुबई स्थित नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए उनके मास्टरमाइंड सहयोगी इलियास खान को जयपुर में गिरफ्तार किया है। इलियास लंबे समय से दुबई में रहकर इन गैंगस्टरों को पनाह देने, हवाला के माध्यम से धन पहुंचाने और उनके लिए सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था करने में सक्रिय था।

एंटी गैंग टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में डीआईजी योगेश यादव और एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने रामगढ़ सेठान, फतेहपुर सीकर में छापेमारी कर इलियास को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस और डीएसटी टीम का भी सहयोग रहा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि इलियास खान वार्ड नंबर 36, थाना रामगढ़, सीकर में 2014 से दुबई में रह रहा था। वह दुबई पुलिस में स्टोर कीपर के रूप में कार्यरत था और अपने पहचान पत्र का दुरुपयोग कर गैंग के सदस्यों को शरण देता था। दुबई में भी फर्जी आईडी के उपयोग के मामले में वह गिरफ्तार हो चुका है और जेल की सजा काट चुका है।

उसने रोहित गोदारा, वीरेन्द्र चारण और महेन्द्र सारण जैसे गैंगस्टरों को दुबई में ठिकाने उपलब्ध करवाए थे। हवाला के माध्यम से गैंग के लिए धन प्रेषण करता था और गैंग के सदस्यों को इमिग्रेशन संबंधी सूचनाएं प्रदान करता था। भारत में भी उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है, जिसमें वह जेल जा चुका है।

गैंग से संबंध इलियास खान ने दुबई में लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों को शरण देने, उनके लिए सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था करने और हवाला के माध्यम से धन प्रेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने जयपुर के फल व्यापारी सलीम खान की रेकी करवाई थी और गैंग को उसकी जानकारी दी थी।

वर्तमान में एंटी गैंग टास्क फोर्स की विशेष टीम इलियास खान से पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। इस गिरफ्तारी से राजस्थान में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही कार्रवाई को बड़ी सफलता मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here