स्पा की आड़ में चल रही थी अनैतिक गतिविधियां:पुलिस ने दबिश मारते हुए पांच आरोपियों को पकड़ा

0
53
Immoral activities were going on under the guise of a spa: Police raided and arrested five accused.
Immoral activities were going on under the guise of a spa: Police raided and arrested five accused.

जयपुर। जिला स्पेशल टीम दक्षिण (डीएसटी) ने श्याम नगर और महेश नगर इलाके अवैध स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि डीएसटी दक्षिण ने स्पा की आड में चल रहे अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ श्याम नगर और महेश नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए ऋषि निवासी श्याम नगर जयपुर, पंकज सिंह निवासी भरतपुर,आकाश वर्मा निवासी अलवर,महेश निवासी दौसा और नवीन अहुजा निवासी राजा पार्क जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि श्याम नगर में स्पा स्टूडियो और महेश नगर में हीलिंग वेलनेस स्पा के नाम से स्पा चल रहे थे। जिनमें काफी समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित करते हुए इन स्पा सेंटरों पर दबिश मारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here