केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सटीक और तथ्यात्मक जानकारी हम सभी को करनी चाहिए साझा: मदन राठौड़

0
234
Important meeting of BJP State President Madan Rathod in BJP State Office
Important meeting of BJP State President Madan Rathod in BJP State Office

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की। राठौड़ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सटीक और तथ्यात्मक जानकारी हम सभी को साझा करनी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और पैनेलिस्ट समाचार चैनल के माध्यम से हमारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते है, इस लिए वे हर टीवी डिबेट में आंकड़ों के साथ अपनी बात रखें।

राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में जो कार्य किए हैं, उन्हें आंकड़ों के साथ जनता तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। मोदी सरकार की योजनाओं को सही तरीके से प्रस्तुत करना आवश्यक है ताकि जनता को उनके लाभ का सही ज्ञान हो सके।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हम सभी को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया और अन्य माध्यमों का प्रभावी उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही संगठन के आगामी कार्यक्रमों को टीवी डिबेट्स के माध्यम से आमजन तक पहुंचाए। राठौड़ ने जनता के सरोकारों के लिए क्या कार्य किए जा सकते हैं, इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता एवं पैनेलिस्टों से सुझाव मांगे।

बैठक में भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के दिशा—निर्देशन में हम सभी मीडिया साथियों को संगठनात्मक नीतियों की अक्षरशः पालान करते हुए डिबेट में पूरी तैयारी के साथ पार्टी का पक्ष रखना है एवं अपने आप को समसामयिक विषयों के साथ राजनीतिक, सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यों के बारे में पूर्ण जानकारी रखनी चाहिए। बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल सहित सभी प्रवक्ता एवं पैनेलिस्ट उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here