जयपुर में 3014 मनचलों को समझाइश कर 29448 महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक

0
200
In Jaipur, 29448 women and girls were made aware by counselling 3014 miscreants
In Jaipur, 29448 women and girls were made aware by counselling 3014 miscreants

जयपुर। जयपुर आयुक्तालय में महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी इत्यादि घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए एवं महिलाओं-बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाकर महिला बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये 3014 मनचलों की समझाइश की गई एवं 29448 महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच ने बताया कि तेजस्वनी गौतम पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के नेतृत्व में निर्भया स्क्वॉड / कालिका पेट्रोलिंग यूनिट / एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा आयुक्तालय जयपुर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों यथा स्कूल / कॉलेज / बाजार /गर्ल्स हॉस्टल / पी. जी/मॉल्स / पार्क व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्यूटी करते हुए महिलाओं / बालिकाओं के साथ छेडछाड, छींटाकशी करने, अश्लील हरकत करने व कॉलेज / स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों का पीछा कर परेशान कर छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों / मनचलों के खिलाफ कार्यवाही कर व महिला हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए 247 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करवाते हुए 3014 मनचलों को समझाइश की गई एवं 29448 महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया है व निर्भया स्क्वॉड / कालिका पेट्रोलिंग यूनिट (मास्टर ट्रेनर) द्वारा 71069 महिलाओं / बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here