जयपुर। लालकोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी बाथरुम में कपड़े के फंदे से वह लटका मिला। बताया जा रहा है कि तीन साल पहले किन्नर की हत्या में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पुलिस सूचना पर जेल पहुंची और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
एसआई बन्ना लाल ने बताया कि नाहरगढ़ इलाके के बगरू वालों का रास्ता निवासी नरेश मूलानी उर्फ नीशू (34) पुत्र गोविंद राम ने आत्महत्या की है। जिसने साल-2022 में नाहरगढ़ इलाके में एक किन्नर की हत्या कर दी थी। जिसे हत्या के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। किन्नर की हत्या में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। जयपुर सेंट्रल जेल के बैरक नंबर-8 में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
जहां दूसरे बंदियों के इधर-उधर होने पर नरेश बाथरुम में गया। बाथरुम की खिड़की से कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। कुछ देर बाद अन्य बंदियों के बाथरूम में जाने पर नरेश फंदे से लटका मिला। आत्महत्या की सूचना पर जेल प्रशासन मौके पर पहुंचा। जेल प्रशासन ने पुलिस को जांच के लिए बुलाया। पुलिस ने जांच कर फंदे से शव को उतारा और इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।