ऑपरेशन क्लीन स्वीप में 80 लाख के मादक पदार्थ जब्त किए, 27 आरोपित गिरफ्तार

0
53

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक माह के भीतर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है। 1 जनवरी से 29 जनवरी तक चलाए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत टीम ने 23 प्रकरणों में 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग 80 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए।

स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशंस) राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य आमजन में विश्वास बनाए रखना और अपराधियों में भय का वातावरण बनाना है ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके। इसके तहत जयपुर पुलिस की सीएसटी ने एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी से जुड़े अपराधों में भी सक्रिय कार्रवाई की।

एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए मादक पदार्थों में 31 किलो 930 ग्राम 61 मिलीग्राम गांजा, 133 ग्राम अफीम, 879 ग्राम चरस, 245.38 ग्राम स्मैक और 121.05 ग्राम एमडी शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही ऑपरेशन आग के तहत 5 प्रकरणों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और वाहन चोरी के मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई जारी है और उनके खिलाफ अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here