पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव में ठाकुर को लगाया दही चिवड़े का भोग

0
193

जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम गुरुवार को पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्री श्री कृष्ण बलराम को दही चिवड़े का भोग अर्पण किया गया। हर साल की भांति इस वर्ष भी ठाकुरजी को जल विहार यात्रा करवाई गई। इस अवसर पर पूरे शहर से आए श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

गौरतलब है कि पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव की तैयारियां मंदिर में बहुत दिनों से चल रही थी, इस त्यौहार को दंड महोत्सव (सजा का त्योहार) के रूप में भी जाना जाता है।

इसलिए मनाया जाता है पानीहटी त्यौहार

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास पानीहटी नामक गाँव है, इस गाँव में श्री नित्यानद प्रभू के साथ श्रील रघुनाथ दास गोस्वामी की मुलाक़ात हुई थी, मन्दिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया की हर साल इसी के उपलक्ष्य में श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव का आयोजन होता है। इस दिन श्रील रघुनाथ दास गोस्वामी ने श्री नित्यानद प्रभू के आदेश का पालन करते हुए सभी भक्तों को दही के साथ मिश्रित पोहा वितरित किये थे।

उन्होंने बताया की मंदिर में श्री श्री कृष्ण बलराम को अलग अलग प्रकार के चिड़ा दही का भोग लगाया जाता है साथ ही विशेष संकीर्तन का आयोजन होता है | श्री श्री गौर निताई के पालकी उत्सव में भक्त नाचते गाते भगवान् का स्मरण करते है| पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव में श्री श्री गौर निताई का अभिषेक होता है और फिर मंदिर के भक्तों के द्वारा उन्हें जलविहार करवाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here