विधानसभा में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने आरपीएससी भंग करने की मांग उठाई

0
278

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही तख्ती लहरा कर राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करने की, बेनीवाल आरपीएससी भंग करो के नारे लगाते हुए वेल तक पहुंच गए।

उन्होंने विधानसभा के बाद मीडिया के समक्ष कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की एक अपनी गरिमा थी । जिसे विगत बीस वर्षों में तार-तार कर दिया गया और इसकी गरिमा को पुनर्स्थापित करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके उसका पुनर्गठन करने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here