चौरडिया उत्सव सोसाइटी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोशिएशन के हुए चुनाव में डॉ. सत्येन्द्र सिंह निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित

0
436
In the elections of Resident Welfare Association held in Chourdia Utsav Society, Dr. Satyendra Singh was elected unopposed as the President
In the elections of Resident Welfare Association held in Chourdia Utsav Society, Dr. Satyendra Singh was elected unopposed as the President

जयपुर। मानसरोवर शिव विहार मांग्यावास रोड स्थित चौरडिया उत्सव सोसाइटी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का पहला चुनाव बिल्डर के द्वारा मनोनीत चुनाव अधिकारी जीतू खत्री की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव में लगभग 92 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चुनाव में सभी चौरडिया उत्सव सोसाइटी ने पूरे जोश एवं उल्लास के साथ बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई।

इस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव परिणाम के अनुसार, डॉ. सत्येन्द्र सिंह निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है। साथ ही जितेन्द्र अग्रवाल उपाध्यक्ष पद के लिए, पवन पालीवाल सेक्रेटरी (सचिव) पद पर कपिल फौजदार कोषाध्यक्ष पद के लिए (निर्विरोध) तथा लोकेश चौधरी (निर्विरोध), लोकेश जैन व श्री सागर टुटेजा ब्लाक प्रभारी पद के लिए निर्वाचित हुए।

चुनाव परिणाम के पश्चात सभी उत्सववासियों ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं और तदोपरांत नवनिर्वाचित सभी सदस्यों ने स्पष्ट बहुमत से विजय प्राप्त करने के लिए सभी उत्सववासियों को उनके सहयोग, समर्थन एवं स्नेह के लिए अपना धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

नवनिर्वाचित सभी सदस्यों ने सभी उत्सववासियों से उनके एवं सोसाइटी के हितों की रक्षा तथा पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का वादा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here