प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो भेंट कर किया सम्मानित

0
185
In the Pratibha and Teacher Samman ceremony, meritorious students were honored by presenting them mementos
In the Pratibha and Teacher Samman ceremony, meritorious students were honored by presenting them mementos

जयपुर। राजधानी जयपुर में स्वर्गीय राजेंद्र मावर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गायत्री पब्लिक स्कूल स्वेज फार्म जयपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में सत्र 2024-25 के 10वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया और साथ ही अन्य छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए पुस्तक, कलर पेन व स्टेशनरी आदि भेंट की गई।

इस अवसर पर संस्थान के फाउंडर सागर मावर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र मावर जो की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सदस्य जेडीए रहे। उन्होंने हमेशा समाज हित में शिक्षा को बढ़ावा देने व सामाजिक सरोकार में योगदान दिया और प्रयास किया कि शोषित वंचित वर्ग को भी शिक्षित किया जाए। जिससे उन्हें प्रथम पंक्ति में स्थान मिल सके।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओबीसी कांग्रेस जयपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र मारवाल , प्रदेश सचिव अशोक यादव , जिला महासचिव रणजीत भार्गव, मालवीय नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी – सी स्कीम सचिव दिव्यांशु सिंगोदिया ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए संबोधित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पुष्पा मावर , महामंत्री मदन मोहन सैनी, सचिव ईशा सैनी , गायत्री पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर खेम सिंह गजावत, प्रधानाचार्य राधा गजावत व स्कूल एक्टिविटी कॉर्डिनेटर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here