संत श्री अमरनाथ महाराज के सानिध्य में श्री हनुमान चालीसा के 108 बार सामूहिक पाठ संपन्न

0
184

जयपुर। श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के तत्वावधान में 4 अक्टूबर जयसिंहपुरा रोड भांकरोटा स्थित द हेरिटेज रिसॉर्ट में संत अमरनाथ महाराज के सानिध्य में श्री हनुमान चालीसा का 108 बार सामूहिक पाठ किया जाएगा। महाआरती के बाद प्रसादी का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

आयोजन स्थल पर आयोजित बैठक मेें भागचंद वर्मा, महेश गुप्ता, आशीष गौतम ,बिरदीचंद कुमावत, राधेश्याम बैराठी, रामावतार छीपा, योगेन्द्र नीखरा , मुकेश कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे। अमरनाथ महाराज ने बताया कि जो भी भक्त पाठ करना चाहते हैं वह अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान पत्र अनिवार्य है। पाठ करने वालें भक्तों को काउंटिंग मशीन, हनुमान चालीसा पुस्तिका भेंट की जाएगी। कार्यक्रम में प्रवेश केवल नि:शुल्क पास से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here