जयपुर। शहर की प्रतिष्ठित नृत्य गुरु मीरा सक्सेना की ओर से स्थापित डांस क्लब ‘मिराकी बनी ठनी’ ने अपना पहला महत्वपूर्ण शो सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय एवं लोक नृत्य शैलियों का संरक्षण करने के साथ-साथ महिला कलाकारों को एक विशेष मंच प्रदान करना था।
इस कार्यक्रम में 30 महिला कलाकारों ने एक साथ मंच पर अपनी प्रतिभा का जोश और जज़्बा दिखाया। इन कलाकारों ने कथक, ठुमरी, गरबा, घूमर, और कालबेलिया जैसी विभिन्न पारंपरिक नृत्य शैलियों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध करते हुए मीरा सक्सेना ने बताया कि यह क्लब न केवल नृत्य कला को बढ़ावा देने, बल्कि महिलाओं को सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल नृत्य सिखाना नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वास और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ने का हौसला देना है।” कार्यक्रम में मंच संचालन उमा गौतम ने किया तथा कार्यक्रम प्रभारी के तौर पर सीमा वालिया ने अहम भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने इन प्रभावशाली महिलाओं की मेहनत और जुनून की सराहना की। क्लब की योजना आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर और महिला सशक्तिकरण का संदेश फैलाने की है।