तीन दिवसीय स्पोर्ट्स-डे प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल देकर किया सम्मानित

0
167
In the three-day sports-day competition, the winning students were honoured with medals
In the three-day sports-day competition, the winning students were honoured with medals

जयपुर। प्रताप नगर सेक्टर-5 स्तिथ वी एस आई ग्लोबल स्कूल में स्पोर्ट्स-डे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के सभी बच्चों ने लेमन रेस, बेलून रेस, हर्डल रेस,टर्टल रेस, बोल बैलेंसिंग रेस, लैडर रेस,बैडमिंटन,पिरामिंड गेम रेस, और सर्कल रेस सहित अन्य कई खेलो में हिस्सा लिया। इसके बाद संस्था के चेयरमैन आर सी शर्मा एवं प्रिंसिपल अर्चना नाग ने सभी विजेताओं को स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल टीचर्स अनिता अजमेरा, सदफ खान एवं अनीता भाटिया मौजूद रहे और छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here