दो दिवसीय गृह ऋण के आयोजन में 125 करोड़ से अधिक ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी की प्रधान

0
105
In the two-day home loan event, in-principle approval of loans worth more than 125 crores was given by the Prime Minister.
In the two-day home loan event, in-principle approval of loans worth more than 125 crores was given by the Prime Minister.

जयपुर। जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (प्रदर्शनी हॉल 3) में पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय, जयपुर-अजमेर की ओर से 7 और 8 फरवरी को गृह ऋण एक्सपो का आयोजन किया गया। दो दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा प्रेमचंद बैरवा कर कमलों द्वारा किया गया।इस दौरान बैंक की विशेष योजनाओं और ब्याज दरों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

उद्घाटन के दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार की ओर आवास ऋण, सौर ऊर्जा अनुदान, एवं विशेष वित्तीय सहायता की जा रही है। हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के प्रोत्साहन, किफायती आवास व्यवस्था, एवं सर्वजन हित में वित्तीय समावेशन के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त सफल आयोजन में पधारे लगभग 800 से 900 सम्मानीय ग्राहकों क़ो बैंक द्वारा लगभग 125 करोड़ से अधिक ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी प्रधान क़ी गई ।

जिसमें मंडल प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ऋण मेले में गृह ऋण के अलावा सोलर ऋण पर भी विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने बताया कि 7 व 8 फरवरी को आयोजित ऋण मेले में गृह ऋण एवं सोलर ऋण के साथ-साथ अन्य रिटेल ऋण जैसे गोल्ड ऋण व कार ऋण के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर अनेक बिल्डरों के साथ-साथ सोलर पैनल के डीलर भी इस मौके पर मौजूद रहें। इस ऋण मेले का लोगों को भरपूर फायदा मिला। साथ ही रियायती दरों पर सोलर पैनल के अलावा भूखंड एवं मकान की खरीद पर भी ग्राहकों का ज़ोर रहा।

धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इसी क्रम में बैंक द्वारा 13 फरवरी को भी पीएनबी एमएसएमई ऋण मेला किशनगढ़ व जयपुर में लगाया जाएगा। उक्त एक्स्पो के समापन के अवसर पर प्रधान कार्यालय से पधारें महाप्रबंधक श्री प्रवीण शर्मा व अंचल प्रमुख श्री राजेश भौमिक भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here