दीपावली पर भारी भीड़ को देखते हुए गोविंद देव मंदिर में किया गया झांकियों के समय में बदलाव

0
106

जयपुर। राजधानी जयपुर में दीपावली की तैयारियां जोर शोर से शुरु हो चुकी है। बाजारों से लेकर मंदिरों को दुल्हनों की तरह सजाया जा रहा है। इस साल 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर देशभर के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए झांकियों (दर्शन) के समय में बड़ा बदलाव किया गया है।

जयपुर के गोविंद देव मंदिर ने भी इस अवसर पर नया शेड्यूल भक्तों के लिए दर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू किया गया है जिसके जरिए भक्त ठाकुर जी के दर्शन आसानी से कर सकें। इसके जरिए झांकियों का यह बदला हुआ समय केवल दीपावली (20 अक्टूबर) के लिए मान्य होगा। भक्त पूरे दिन भगवान के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर प्रबंधन के जरिए जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार, मंगला झांकी सुबह 4:00 बजे से 6:30 बजे तक,धूप झांकी सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक,श्रृंगार झांकी सुबह 9:30 बजे से 10:15 बजे तक,राजभोग झांकी सुबह 10:45 बजे से 11:45 बजे तक, ग्वाल झांकी शाम 4:45 बजे से 5:15 बजे तक,संध्या झांकी शाम 5:45 बजे से 7:30 बजे तक और शयन झांकी रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक रहेगी।

मंदिर प्रशासन ने भक्तों से की अपील

मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वह समय सारणी के अनुसार ही मंदिर परिसर में आए और भीड़ को नियंत्रित रखने में सहयोग करें। ताकि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here