पांच दिवसीय श्री राम महायज्ञ एवं भक्तमाल कथा का शुभारंभ

0
122

जयपुर। सोडाला जमुना डेयरी स्थित शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार से पांच दिवसीय श्री राम महायज्ञ एवं भक्तमाल कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। इस आयोजन में महामंडलेश्वर शंकर दास महाराज के पावन सानिध्य में यज्ञ एवं कथा की विधिवत शुरुआत की गई।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर लीलाधर दास गुरु महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शोभायात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। मंदिर प्रांगण में भक्तमाल कथा पोथी और व्यास पीठ का पूजन सोडाला श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष अशोक स्वामी की ओर से किया गया।

यज्ञशाला में मंत्रोच्चार और वैदिक विधानों के साथ हवन का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में भक्तजन कार्यक्रम में पहुंचे और धार्मिक माहौल में डूबकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजकों के अनुसार आगामी दिनों में प्रतिदिन भक्तमाल कथा का वाचन होगा और अंतिम दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here