जयपुर। जैसलमेर में लोक देवता बाबा रामदेव का माघ मेला-2024 का शुभारंभ विधिवत रूप से रविवार को हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु मेले में भाग लेने पहुंचे । मंगला आरती के बाद बाबा रामदेव को स्वर्ण मुकुट धारण करवा कर ध्वजारोहण किया गया। जिसके पश्चात रूणीचा धाम बाबा रामदेव के जयकारों से गूंजायमान हो गया। बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए भक्तगणों का सैलाब उमड़ पड़ा।
भक्तजनों ने बाबा की समाधि के दर्शन कर अमन चैन व खुशहाली की कामना की। प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई। बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत स्नान करवा उन्हे स्वर्ण मुकुट व ध्वजारोहण करवाया गया । जिसके पश्चात मंगला आरती की गई। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर समिति और प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की ।