राम जानकी विवाह महोत्सव का शुभारंभ

0
72

जयपुर। श्री समाज श्री सीताराम जी, छोटी चौपड़ की ओर से आयोजित राम जानकी विवाह महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन गुरु विश्वश्वमित्र की आज्ञा से श्री राम और लक्ष्मण द्वारा जनकपुर (मिथिला) नगर भ्रमण की झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। समाज के अध्यक्ष नवल-किशोर झालानी ने बताया कि मंदिर परिसर को जनकपुर की भांति भव्य रूप से सजाया गया। बांदरवाल, पुष्प-मालाओं और पताकाओं से सजे मंदिर एवं गलियां भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो उठीं।

नगर दर्शन की झांकी के प्रसंग में जैसे ही यह संदेश मिथिलानगर में फैला कि दो सुंदर राजकुमार पधारे हैं तो नर-नारियों का उमड़ा जनसैलाब दर्शन को व्याकुल हो उठा। राम-लक्ष्मण की मनोहर छवि देखते ही जनकपुर वासी भाव विभोर हो गए।

नगर के व्यापारियों ने भी इस उत्सव को अपने-अपने ढंग से हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। सोना-चांदी व्यापारियों ने विविध आभूषणों से अपनी दुकानों को सजाया। वस्त्र व्यापारियों ने नई-नई पोशाकों की आकर्षक श्रृंखलाएँ प्रदर्शित कीं। मिठाई दुकानों पर अनेक प्रकार की ताजी मिठाइयां सजीं। चाट-पकौड़ी विक्रेताओं ने खास व्यंजन तैयार कर उत्साहपूर्वक ग्राहकों को आमंत्रित किया। हर ओर व्यापारी प्रभु के स्वागत में निमंत्रण देते दिखाई दिए। उधर मिथिला की सखियों ने राम-लक्ष्मण की छवि देख अपना सौभाग्य इंद्र से भी श्रेष्ठ बताया और हृदय से प्रार्थना की कि माता सीता के लिए इससे उत्तम वर कोई नहीं।

संस्था के नवल-किशोर शर्मा एवं रेखा शर्मा ने भगवान राम-लक्ष्मण का हार-दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। संस्था के मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि मंदिर परिसर में शनिवार शाम 6 बजे से पुष्प वाटिका एवं गौरी पूजन उत्सव मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here