आयकर विभाग ने जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी के कार्यालय में मारी रेड

0
268
income tax
income tax

जयपुर। आयकर विभाग (आईटी डिपार्टमेंट) की अन्वेषण शाखा की ओर से बुधवार को एक प्रॉपर्टी कारोबारी के कार्यालय में छापेमारी की कार्रवाई की गई। आयकर टीम को जमीन के एक बड़े सौदे में एक करोड़ से ज्यादा की नकदी का इनपुट मिला था। टीम को छापेमारी में मिले दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा को सूचना मिली थी कि जयपुर के गोपालपुरा मोड़ के पास सैनी प्रॉपर्टी की ओर से जमीन का एक बड़ा सौदा किया गया है।
प्रॉपर्टी कारोबारी की ओर से टैक्स चोरी के लिए नकद में लेनदेन किया जा रहा है। एक करोड़ से ज्यादा की नगदी का सौदा होने जा रहा है। इस पर आयकर विभाग की ओर से गोपनीय सूचना पर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

टीम की ओर से प्रॉपर्टी कारोबारी के कार्यालय में दबिश दी गई। छापेमारी की कार्रवाई में टीम को एक करोड़ से ज्यादा की नकदी मिलना सामने आया है। डीएलसी और बाजार रेट में अंतर पर टैक्स चोरी के लिए बड़ी नकदी में डील की जा रही थी। आयकर विभाग की ओर से जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here