जयपुर। लघु उद्योग भारती कौशल विकास केंद्र जयपुर की ओर से ग्यारह सितम्बर को 175 सीट क्षमता वाले अति—आधुनिक और सभी सुविधाओं से युक्त इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारम्भ किया जा रहा है । यह सेंटर प्रदेश में स्टार्टअप और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
लघु उद्योग भारती प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कौशल विकास केंद्र के समन्वयक महेंद्र कुमार खुराना ने बताया कि इस शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए “आइडिया थॉन 2025” का आयोजन ग्यारह सितम्बर की सुबह किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रेलवे एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री राजस्थान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे।
इस अवसर पर “आइडिया थॉन 2025 अवॉर्ड्स’ भी प्रदान किए जाएंगे। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों से उनके नवाचार एवं स्टार्टअप आइडियाज आमंत्रित किए गए हैं। विजेताओं के लिए लघु उद्योग भारती ने डेढ़ लाख रुपये के पुरस्कारों की घोषणा की है। आइडिया थॉन 2025- नवाचार से उद्यमिता की ओर” आज की युवा पीढ़ी को उनके विचार को एक नई उड़ान देने का मंच है। जहाँ विचार और सफल उद्यम बनेंगे।
आइडिया थॉन 2025 में भाग लेने की अंतिम 5 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है । इसके अलावा राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम तीन स्टार्टअप को मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में अपना प्रेजेंटेशन देने का अवसर मिलेगा। साथ ही 2016 एवं 2018 में आयोजित स्टार्टअप अवॉर्ड के विजेताओं में से दो प्रतिभागी, जिन्होंने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वे भी अपने अनुभव और प्रस्तुतीकरण साझा करेंगे।
लघु उद्योग भारती प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कौशल विकास केंद्र के समन्वयक महेंद्र कुमार खुराना ने बताया कि मात्र रुपये एक हजार प्रति सीट शुल्क पर कोई भी विद्यार्थी यहाँ अपने विचारों को स्टार्टअप के माध्यम से साकार कर सकता है। जिन छात्रों के पास लैपटॉप या अन्य डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए भी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
लघु उद्योग भारती जयपुर प्रांत की महासचिव सुनीता शर्मा ने बताया कि कौशल केन्द्र में अभी वस्त्र एवं फैशन, एकाउंटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एआई, कृत्रिम आभूषण इत्यादि कौशल के पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जगतपुरा महिला इकाई की अध्यक्ष वैशाली वशिष्ट ने बताया कि संस्थान मात्र एक हजार रुपये प्रति माह पर छात्रों को विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कौशल प्रदान करता है।