फल-सब्जी मंडी मुहाना के प्रशासक ने की कौशल्या देवी के साथ अभद्रता

0
327
Indecency with Kaushalya Devi, administrator of fruit-vegetable market mouth
Indecency with Kaushalya Devi, administrator of fruit-vegetable market mouth

जयपुर। जयपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय फल सब्जी मंडी मुहाना में अवैध कबजेदारियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मंडी प्रशासक कौशल्या देवी के साथ बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसके चलते शुक्रवार को मुहाना मंडी स्थित लगभग आधा दर्जन से अधिक विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने एकत्रित होकर मंडी प्रशासन तथा मुहाना मंडी थाना प्रशासन से अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

मंडी प्रशासन ने गुरुवार को ही इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी वहीं मुहाना आलू रतियां संघ,जयपुर फल थोक विक्रेता संघ, पिंक सिटी व्यापार यूनियन, भारतीय किसान संघ, फल सब्जी संयुक्त व्यापार संघ, मुहाना फल व्यापार संघ, भारतीय फल सब्जी संयुक्त माशाखोर संघ आदि संगठनों के पदाधिकारी ने मंडी समिति के कार्यालय में पहुंचकर सचिन मोहनलाल जाट के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और अवैध थड़ी -ठेलों तथा फुटकर व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here