इंडेल मनी लिमिटेड ने 200 करोड़ रुपये के सिक्योर्ड- रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के पब्लिक इश्यू का किया ऐलान

0
239
Indel Money Limited secured Rs 200 crore
Indel Money Limited secured Rs 200 crore

जयपुर। गोल्ड लोन सेक्टर की तेजी से उभरती नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) में शामिल इंडेल मनी लिमिटेड ने चौथे सिक्योर्ड एनसीडी के पब्लिक इश्यू की घोषणा की है। इस इश्यू के तहत 1000 रुपये अंकित मूल्य वाले एनसीडी जारी किए जाएंगे। इंडेल मनी लिमिटेड एक ऐसी एनबीएफसी है जो डिपॉजिट स्वीकार नहीं करती है। यह इश्यू 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा. (निर्धारित तारीख से पहले ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में इश्यू को जल्दी बंद करने का विकल्प भी होगा।

इंडेल मनी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव होल टाइम डायरेक्टर उमेश मोहनन ने कहा हम ने ऐसी कारोबारी रणनीति तैयार की है जिसके जरिए हम अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता का इस्तेमाल गोल्ड लोन इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को बेहतर करने और अपनी मौजूदगी के विस्तार के लिए करेंगे। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद एयूएम में शानदार वृद्धि, गोल्ड लोन की मांग में उछाल, नए क्षेत्रों में विस्तार और परिचालन दक्षता के बल पर कंपनी की लाभप्रदता में 568.86 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली। हमारा लक्ष्य नई शाखाओं की शुरुआत के जरिए अपने ब्रांच नेटवर्क के विस्तार के साथ अपने लोन पोर्टफोलियो को बढ़ाना है। राजस्व, लाभप्रदता और विजिबलिटी बढ़ने से ब्रांच नेटवर्क का विस्तार हुआ है. इस इश्यू के साथ हमने अपने फंड के स्रोत के विस्तार का लक्ष्य रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here