जयपुर। 78 वां स्वतंत्रता दिवस राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने झंडारोहण कर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर बेहतरीन कार्य करने वाले विभिन्न श्रेणी के कुल 12 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मंडल के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल द्वारा वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग वाहनों को हरी झंडी दिखा कर मॉनिटरिंग हेतु रवाना किये गए। इस अवसर पर मंडल के सदस्य सचिव श्री एन. विजय, संयुक्त सचिव श्रीमती विनीता सिंह सहित मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।




















