नई दिल्ली। भारत ने वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रमों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वहां की मौजूदा राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति चिंताजनक है तथा इसका सीधा असर आम नागरिकों की सुरक्षा और जीवन पर पड़ रहा है।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत वेनेजुएला में हो रहे घटनाक्रमों पर करीबी नजर बनाए हुए है। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत व कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की है।
भारत ने स्पष्ट किया कि उसका मुख्य उद्देश्य वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा, स्थिरता और कल्याण है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, किसी भी तरह की हिंसा या सैन्य कार्रवाई से हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए संवाद ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।
इसके साथ ही भारत सरकार ने वेनेजुएला में रह रहे भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन व भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहने की सलाह दी है। आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया है।



















