भारत–पाक मैच: जयपुर में प्रदर्शन – अमर जवान ज्योति पर टीवी फोड़े गए, पुतला दहन

0
247

जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच से पहले रविवार शाम राजधानी जयपुर के अमर जवान ज्योति के पास कांग्रेस प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया और एक स्थान पर एलईडी टीवी भी फोड़ दिया।

प्रदर्शन से पहले दिन में अमीन पठान ने कहा था कि यदि किसी सिनेमा हॉल या रेस्टोरेंट में भारत–पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण किया गया तो वे वहां जाकर टीवी फोड़ देंगे और किसी भी सूरत में मैच का प्रसारण नहीं होने देंगे। प्रदर्शनकारियों ने इसी रुख का प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here