भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

0
403

जयपुर। ब्रह्मपुरी में स्थित गायत्री शक्तिपीठ में राज्य स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023-24 संपन्न हुआ ये ज्ञान परीक्षा अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि योगेन्द्र गिरी की उपस्थिति में संपन्न हुई। ज्ञान परीक्षा में मुख्य अतिथि के रूप में शाहपुरा विधायक मनीष यादव ,जयपुर के समाजसेवी ओमप्रकाश निर्मला अग्रवाल ,राजस्थान के जोनल व सह जोनल प्रभारी उपस्थिति में संपन्न हुई।

कार्यक्रम में 20 जिलों से 150 से अधिक प्रतिभागियों जिन्होंने जिला स्तर पर पारितोषिक प्राप्त किया था ।

दिया राजस्थान के सभी जिलों के दिया समन्वयक द्वारा मिलजुलकर राज्यस्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न करायी गई ।जिसमें तृतीय स्थान पर जैसलमेर टीम,द्वितीय स्थान पर प्रतापगढ़ और प्रथम स्थान पर खैरथत जिले की टीम ने 2023-24 का खिताब जीत कर अपने महाविद्यालयों के साथ पूरे जिले का राज्यस्तर पर नाम रोशन किया ।

कार्यक्रम का समन्वयन डॉ विवेक,रामेश छन्गानि, मुकेश मीना,लोकेश शर्मा,पृथ्वीनाथ,डॉ राजकुमार ,रामेश्वर सिंह, अमित वशिष्ठ,डॉ.अजय, आचार्य दिनेश, पायल, प्रखर,दीक्षा,भुवनेश,प्रेमा,संदीप त्रिपाठी प्रणय, अभिषेक मीना,उमराव, कृष्णकुमार,शिल्पी,आदित्य इत्यादि लोंगो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here