भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को मनाया बेरोज़गार दिवस के रूप में

0
235
Indian Youth Congress celebrated Prime Minister Modi's birthday as Unemployment Day
Indian Youth Congress celebrated Prime Minister Modi's birthday as Unemployment Day

जयपुर। राजधानी जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने बेरोज़गार दिवस के रूप में मनाया। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी अरुणा महाजन और राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में सदबुद्धि यज्ञ किया गया।

राजस्थान युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि देश में बेरोज़गारी चरम पर है एक तरफ़ प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो वहीं बेरोज़गार बेरोज़गारी और महंगाई से त्रस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ़ झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं। ना कोई अभी तक घोषणा की है ना ही कोई योजना अभी तक भाजपा की सामने आई है। बैसाखी के भरोसे सरकार चल रही है।

जनता ने इन्हें भरपूर जवाब इस लोकसभा चुनाव में दिया था और अगर अभी भी हालात नहीं सुधरे तो भाजपा की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। राजस्थान की सरकार भी पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी है और राजस्थान की सरकार प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रही है जबकि प्रदेश में महंगाई, बेरोज़गारी, अपराध बेलगाम हो चुके हैं। इन पर प्रदेश सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि राज्य की जनता को यह बिलकुल महसूस नहीं हो रहा है कि यह सरकार है भी या नहीं। प्रदेश में सब कुछ भगवान भरोसे हैं, मुख्यमंत्री भजनलाल न कोई काम कर रहे हैं। ना कोई नीति ला रहे हैं ना कोई जनहित में योजना ला पा रहे हैं। पूनिया ने चेतावनी दी कि अगर बेरोज़गारी को लेकर कोई ठोस क़दम नहीं उठाए जाते हैं तो पूरे प्रदेश में बेरोजगारों के हित में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here