जयपुर। भारत वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का भव्य शुभारंभ परम पूज्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज द्वारा किया गया। उन्होंने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।
संस्थापक एवं चेयरमैन मनोज पांडेय ने कहा कि यह प्लेटफ़ॉर्म देश की अनदेखी प्रतिभाओं को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए समर्पित है। चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सर्वश्रेष्ठ माथुर ने बताया कि संस्था देशभर में हर आयु और हर वर्ग की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्णदीप सिंगल, मधुकर पारीक, राहुल शर्मा, दीपेश सिंगल सहित सामाजिक संगठनों और शिक्षा जगत के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
संस्था ने जल्द ही टैलेंट हंट, सम्मान समारोह, विशेष पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। यह पहल भारत की नई प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।




















