जयपुर। आश्विन कृष्ण एकादशी बुधवार को इंदिरा एकादशी के रूप में भक्तिभाव से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने श्री हरि विष्णु का पूजन कर व्रत रखा। एकादशी पर विष्णु भगवान के मंदिरों में विशेष झांकी के दर्शन हुए। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर राधा गोविंद का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई। गोचारण लीला के आभूषण और पुष्पों से श्रृंगार किया गया तथा फलों का भोग लगाया गया। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि इस मौके पर सुबह गीता के सामूहिक पाठ किए गए।
चौड़ा रास्ता के राधा दामोदर जी में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का मनोरम श्रृंगार किया गया। पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में विशेष झांकी सजाई गई। चौड़ा रास्ता के मदन गोपाल जी, त्रिपोलिया गेट के सामने स्थित विनोदी लाल जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, गोविंद देवजी मंदिर के पीछे मुरली मनोहर जी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में भी इंदिरा एकादशी उत्सव के रूप में मनाया गया।
श्याम प्रभु का हुआ कीर्तन
एकादशी पर कांवटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्याम मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में एकादशी कीर्तन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी दी। चौगान स्टेडियम, विजयबाड़ी पथ नंबर सात, शास्त्रीनगर, जगतपुरा, मानसरोवर सहित विभिन्न श्याम मंदिरों में खाटू नरेश का दरबार सजाकर कीर्तन किया गया।
हमारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से अग्रवाल फार्म सेक्टर 113 स्थित श्याम पार्क में एक शाम पितरों के नाम अरदास कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम प्रभु का अनुपम श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य रहे। महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सान्निध्य में अनेक भजन गायकों ने हाजिरी लगाई।