इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने नए फर्टिलिटी क्लिनिक का किया शुभारंभ

0
72
Indira IVF Hospital Limited launches new fertility clinic
Indira IVF Hospital Limited launches new fertility clinic

जयपुर। इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने सीकर में अपने नई फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया है, जिससे राजस्थान में फर्टिलिटी केयर की पहुंच को अधिक मजबूती मिलेगी। यह क्लिनिक शांति प्लाजा, दूसरी मंजिल, रानी सती रोड, राजेंद्र हॉस्पिटल के सामने शुरू किया गया है और इसका उद्देश्य क्षेत्रीय मरीजों को सुलभ और विश्वसनीय उपचार प्रदान करना है।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, सीकर एवं आर्य समाज के सदस्य स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु कांता राठी मेमोरियल कैंसर एवं मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीकर के सीनियर सर्जन एंड डायरेक्टर डॉ. जी. एल. राठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीकर डॉ. अशोक कुमार महारिया, सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ एंड डायरेक्टर रुचिका नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर, सीकर डॉ. शारदा मेहला और सामाजिक कार्यकर्ता एवं उपाध्यक्ष, गोपीनाथ गोशाला, सीकर राजेंद्र खंडेलवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ, वैशाली नगर एंड ज़ोनल क्लिनिकल हेड (वेस्ट ज़ोन) डॉ. तनु बत्रा, सेंटर हेड इन्दिरा आईवीएफ, सीकर डॉ. वर्षा शर्मा भी उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद, सीकर एवं आर्य समाज के सदस्य स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि फर्टिलिटी केयर की पहुंच भौगोलिक सीमाओं से बाधित नहीं होनी चाहिए। अब तक इस क्षेत्र के कई दम्पतियों को उपचार के लिए दूर-दराज़ की यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे मानसिक और आर्थिक बोझ बढ़ता था। इन्दिरा आईवीएफ द्वारा यहां पर क्लिनिक आरम्भ करने से स्थानीय लोगों को एडवांस केयर उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें समय पर जांच व उपचार की सुविधा मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here